अंतरराज्यीय बस अड्डा के निकट मंगलवार शाम दो होटलों में भीषण आग लग गई। होटलों में लगी आग से आस पास के दर्जनों दुकानदार दहशत में आ गए। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की मशक्कत कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
अंतरराज्यीय बस अड्डा निकट बने ऊं साईं राम भोजनालय में शाम साढ़े पांच के निकट अचानक आग की लपटें दिखाईं दीं। देखते ही देखते आग की लपटें भोजनालय के बराबर स्थित होटल तक पहुंच गईं। आग इतनी भीषण थी कि होटल की छत पर आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगी।
आग का विकराल रूप देखकर आस पास के दर्जनों दुकानदार डर गए। आनन फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की दो गाड़ियों को बुलाया। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है कि कहीं आग उनके प्रतिष्ठान तक ना पहुंच जाए। दमकल विभाग आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। वहीं आग के कारणों की जानकारी अभी नहीं लगी है।
आगराः बस अड्डे के पास दो होटलों में लगी भीषण आग, दुकानदारों में दहशत